
दोस्तों क्या आपने अभी सुना है , या अभी देखा है 9:33 पर सभी के फेसबुक अकाउंट्स अपने आप ही लॉगआउट हो गए है इसका कारण clear पता नहीं चल पा रहा है कि किन कारणों से ऐसा हुआ हैं ,
परंतु फेसबुक मैं अचानक ऐसा होने के कारण लोगों में डर का माहौल हो गया है कि कहीं हमारे अकाउंट्स जो हैं उनका डाटा लीक न हो जाए या हमारे अकाउंट्स डिसएबल ना हो जाए । फेसबुक से लेकिन इसमें घबराने वाली कोई बात नहीं है कुछ मिनट के लिए आई थिंक फेसबुक जो है वह डाउन हुई है जबकि इंस्टाग्राम ठीक-ठाक काम कर रहा है ।
कुछ लोगों ने कुछ लोगों का कहना है कि फेसबुक डाउन हुई है जिस करके सभी के अकाउंट्स अपने आप लोग आउट हुए हैं कोई भी अपने अकाउंट में लॉगिन नहीं कर पा रहा है विश्व में अफरा तफरी मची हुई है पूरे देश में मानो हाहाकार ही मचा हुआ है , ऐसे में कुछ भी नहीं कहा जा सकता कि आप कब तक अपने फेसबुक अकाउंट में लॉगिन कर पाएंगे तो घबराने वाली बिल्कुल भी कोई बात नहीं है क्योंकि फेसबुक इतना बड़ा सोशल मीडिया नेटवर्क है आपका डाटा सुरक्षित रहेगा कहीं नहीं लॉस होगा और इस पर जो है मार्क जुकरबर्ग का भी कोई ऑफिशियल बयान आया है ।
हमे क्या करना चाहिए :
हमे बार बार LoG In करने की कोशिश नहीं करनी चाहिए, हमे उम्मीद है कि वो जल्द ही इस सर्वर को ठीक करने में कामयाब होंगे , क्योंकी इससे पहले 19 October 2023 को भी ऐसा हुआ था की Facebook से सभी के accounts disable हो गए थे , मेटा ने इस प्रोब्लम को महज 30 मिनिट्स में सॉल्व कर दिया था , और Facebook के DEVELOPER Mark Zuckerberg ने उस समय ट्वीट करके सलाह भी दी थी ,की ऐसी situation में हमे facebook में बार बार Id password डालकर Log In करके परेशान नहीं होना , आपका डाटा आपका account हमारे पास सेफ है ।

मार्क zukerberg के इस ट्वीट के बाद पूरे विश्व में शांति की लहर आई है लोग खुश है की अब उनका account सुरक्षित है ,
Thank You for reading 🙏