उत्तराखंड जॉब अपडेट : उत्तराखंड मे रोजगार की तलाश कर रहे युवाओ के लिए बहुत ही शुभ अवसर निकल कर आया है , उत्तराखंड सरकार युवाओ को नौकरी दिलाने एवं उत्तराखंड मे बेरोजगारी को कम करने का हर संभव प्रयास किया है इसी क्रम मे UKSSC/UKPSC ने GROUP सी के अंतर्गत सेवायोजन और प्रशिक्षण निदेशालय के 370 पदो पर भर्ती कराने के घोषणा की है ।
उत्तराखंड सेवायोजन निदेशालय के सचिव श्रीमान सुरेन्द्र सिंह रावत जी के द्वारा बताया गया है की परीक्षा के लिए आयु सीमा 21-42 के बीच रहेगी , आयोग के द्वारा परीक्षा की तिथि जून मे प्रस्तावित की गयी है , इसके अलावा फ़ॉर्म फ़िल करने के उपरांत अपनी व्यक्तिगत details मे कोई भी अभ्यर्थी किसी भी तरह का संसोधन करना चाहता है तो तो उसके आवेदन मे संसोधन की तिथि 20 मार्च 2024 से 22 मार्च 2024 तक ही किया जा सकेगा , सभी पात्र अभ्यर्थियो से विनम्र निवेदन है
कृपया करने से पहले यूकेएसएसएससी की official Site पर जाकर विस्तृत नोटिफ़िकेशन पर नजर जरूर मार ले।
For more information click the link below mw
https://sssc.uk.gov.in/pages/display/122-old-releases-result
विज्ञप्ति के अनुसार भर्तियों के पद व संख्या:-
इन्फोरमेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी सिस्टम मेंटिनेंस 8
कॉस्मेटोलॉजी 8
स्टेनोग्राफर एंड सेक्रेटेरियल असिस्टेंट 6
टर्नर के 6
रेफ्रीजरेशन एंड एयर कंडीशन टेक्नोलॉजी 5
अनुदेशक विद्युतकार 75
1.फैशन डिजाइन एंड टेक्नोलॉजी 13
2.मशीनिस्ट 13
3.स्वीइंग टेक्नोलॉजी 13
4.अनुदेशक फिटर 70
5.अनुदेशक इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक्स 40
6.वेल्डर 28
7.इंप्लाइबिलिटी स्किल 24
8.कला-गणित 18
9.ड्राफ्टमैन सिविल 13
10.मैकेनिक मोटर व्हीकल 10
11.ड्राफ्टमैन मैकेनिक 4
12.प्लंबर 3
13.कंप्यूटर ऑपरेटर 2
14.मैकेनिक ऑटो बॉडी पेंटिंग 2
15.मैकेनिक ऑटो बॉडी रिपेयर 2
16.मैकेनिक कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स एप्लाएंसेज 2
17.पेंटर जनरल 2
18.कारपेंटर 1
19.ड्रेस मेकिंग 1
20.सर्वेयर 1