क्रिकेट के महान बल्लेबाज विराट कोहली और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा दूसरी बार माता पिता बने है l विराट कोहली के क्रिकेट प्रेमी फैन ने विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को उनके घर बेटा होने की खुशी में भर-भर के बधाइयां दी है क्रिकेट के प्रेमियों के लिए यह खुशी की खबर है कि विराट कोहली और अनुष्का के घर बेटे की किलकारी गूंजी हैl

यह खुशी की खबर सबसे पहले विराट ने इंस्टाग्राम पर शेयर की
उनके घर 15 फरवरी को बेटे का जन्म हुआ दोनों ने बेटे का नाम काय रखा है विराट कोहली ने मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर इसकी जानकारी दी इससे पहले उन्हें 3 साल की बेटी वामिका का है l
अपनी खुशी जाहिर करते हुए उन्होंने लिखा कि हमें यह बताते हुए बहुत हर्ष हो रहा है कि 15 फरवरी को हमने बेटे का और भाविका के छोटे भाई का इस दुनिया में स्वागत किया है इस खूबसूरत पल के लिए आपकी शुभकामनाएं आशीर्वाद की कामना करते हैं , और आप से निवेदन करते हैं कि ऐसे समय में हमारी निजता का सम्मान करें l Virat कोहली के इंस्टाग्राम पोस्ट पर शुभकामनाओं का तांता लग गया l

दोस्तो आपको शायद पहले से ही पता होगा की Virat Kohli ने अपना Personal रीज़न बता कर England के साथ चल रहा मैच बीच में ही छोड़ दिया था l जिसके पीछे यही रीज़न था जो आज उनके फैंस को यह खुशी का दिन देखने को मिला है l
11 December 2017
दोस्तो जैसा की आप जानते ही होंगे Virat aur Anushka की शादी 11 December 2017 ko Italy के टस्कनी में हुई थी , इससे ठीक तीन साल बाद उनके यह बेटी वामिका ने जन्म दिया l
Disclaimer: All the information has been collected by Social media and Google.